शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की सैलरी हिला देगी आपकी दुनिया
Shah Rukh Khan's manager, Pooja Dadlani, is a big name in the glamour world. She doesn't appear in films, though.

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की सैलरी हिला देगी आपकी दुनिया :- बॉलीवुड के किंग खान के साथ एक शख्स हमेशा नजर आता है. शाहरुख के साथ जाने से लेकर उनके हर काम संभालने का काम उनकी मैनेजर करती हैं. शाहरुख खान की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी है और दोनों का रिश्ता एक फैमिली जैसा ही है. शाहरुख के बच्चों के साथ भी कई बार पूजा नजर आती हैं. पूजा शाहरुख के बिजनेस भी मैनेज करती हैं. शाहरुख खान को मैनेज करने के लिए पूजा को साल के करोड़ों रुपये मिलते हैं. पूजा की सैलरी और नेटवर्थ जानकर आप शॉक्ड रह जाएंगे।
यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ग्लैमर की दुनिया का बड़ा नाम हैं. वो बेशक फिल्मों में नजर नहीं आती हैं लेकिन उन्हें काफी लोग फॉलो करते हैं. खास बात ये है कि पूजा शाहरुख खान की पाई-पाई का हिसाब रखती हैं. जिसके लिए शाहरुख उन्हें मोटी सैलरी भी देते हैं. पूजा 2012 से शाहरुख खान के साथ हैं।
इतनी है पूजा ददलानी की सैलरी
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान पूजा ददलानी को सालाना 7-9 करोड़ सैलरी देते हैं. वहीं पूजा की नेटवर्थ की बात करें तो ये 45-50 करोड़ के बीच में हैं. पूजा ददलानी की नेटवर्थ किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
गौरी ने किया है घर डिजाइन
पूजा ददलानी अपनी फैमिली के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं. उनका एक आलीशान घर है. जिसे खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा के घर की कीमत करोड़ों में हैं. उनकी शादी हितेश गुरनानी से हुई है. हितेश एक ज्वेलरी ब्रांड लिस्टा के डायरेक्टर हैं।
बता दें हाल ही में पूजा ददलानी की सास का निधन हुआ है. पूजा ने सास के लिए प्रेयरमीट रखी थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. मीरा राजपूत से लेकर दीया मिर्जा तक कई सेलेब्स प्रेयरमीट में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।