Adventure Beaches : इन समुद्री तटों पर आप घूम सकते है बिना कपड़ों के
You might have heard on TV, on the internet or from a friend that there are many such beaches abroad.
Adventure Beaches : इन समुद्री तटों पर आप घूम सकते है बिना कपड़ों के – आप ने टीवी पर, इंटरनेट पर या किसी दोस्त से सूना होगा कि विदेशों में कई ऐसे समुद्री तट है जहाँ आप बिना कपड़ों के नंगा होकर घूम सकते है. यदि कभी आपका मन भी इन समुद्री तट पर जाने का हुआ हो और आपके पास विदेश जाने का बजट ना हो तो फिक्र मत कीजिए. आज हम आपको हिन्दुस्तान के ऐसे समुद्री तटों के बारे में बताएंगे जहां आप बिना रोक टोक के नंगे होकर घूम सकते है।
1. ऑजरन समुद्र तट, गोवा: (Ozren Beach, Goa:)
गोवा में इस बीच को ढूंढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. इसका अद्भुत खाका, साफ रेत आपको नेचर से जुड़ा हुआ महसूस करवाएगी. इस बीच में आकर आपको गोवा की भीड़ को भूल जाएंगे और अकेले पड़े इस खूबसूरत बीच का लुत्फ उठा पाएंगे वो भी बिना कपड़ों के….
2. ओम समुद्र तट , गोकर्ण: (Om Beach, Gokarna)
ताजे पानी के दो स्प्रिंग से सुशोभित यह खूबसूरत बीच ऊँ की तरह बना हुआ है. इस आसपास हरे-भरे नजारों से भरा यह बीच आपको हरियाली का तो एहसास दिलाएगा ही साथ ही यहां आपको आजादी मिलेगी कपड़ों से…
3. अगत्ती समुद्र तट , लक्षद्वीप: (Agatti Beach, Lakshadweep)
कोरल रीफ और लगून से भरा यह बीच नारियल और ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है. यह बीच अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रख्यात है. यहां पर लोगों का टॉपलेस घूमना काफी आम माना जाता है. कभी-कभी यहां कुछ लोग पूर्ण नग्न होकर समुद्र की लहरों का लुत्फ उठाते भी देखे गए हैं।