WhatsApp ने लॉन्च किया नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर
WhatsApp launches amazing feature, how to translate messages?

WhatsApp ने लॉन्च किया नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर :- आज हर गाँव शहर मोहल्ले में एक बात कॉमन है कि लगभग हर शख्स के पास मोबाइल है उसमें दुनिया से जुड़ने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म है और है व्हाट्सप्प की चैटिंग का शौक लेकिन अक्सर अलग अलग भाषा के लोगों को ट्रांसलेट करने में समस्या होती रही है लेकिन अब धमाकेदार अपडेट आ गया है।
दुनिया भर में WhatsApp यूजर्स की संख्या 3 अरब से भी ज्यादा है, और ये लोग 180 से अधिक देशों में फैले हुए हैं. लेकिन इतनी बड़ी यूजरबेस का एक बड़ा हिस्सा उन लोगों का है जिन्हें हर भाषा, खासकर अंग्रेज़ी, समझ नहीं आती. ऐसे में जब किसी चैट में कोई विदेशी भाषा का मैसेज आता है, तो उसे समझना एक टास्क बन जाता है।
WhatsApp का शानदार फीचर लॉन्च, मैसेज ट्रांसलेट करने का तरीका क्या है ?
अब आप किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो उसके लिए सिर्फ उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर Translate का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर टैप करते ही आपसे पूछा जाएगा कि आप किस भाषा में ट्रांसलेशन करना चाहते हैं. एक बार भाषा सेट कर देने के बाद, WhatsApp उसी भाषा में अनुवाद दिखा देगा।
पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
यह सुविधा इंडिविजुअल चैट, ग्रुप चैट, और चैनल अपडेट्स सभी में काम करेगी. यानी अब किसी भी तरह की बातचीत आपके लिए भाषा की वजह से मुश्किल नहीं होगी।
iPhone यूजर्स को मिला ज्यादा भाषा सपोर्ट
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp ने एक एक्स्ट्रा सुविधा भी दी है Auto Translation. इस फीचर को ऑन करने के बाद जब भी आपको कोई नया मैसेज आएगा, वो अपने आप आपकी चुनी हुई भाषा में ट्रांसलेट होकर दिखेगा. यानी आपको बार-बार ट्रांसलेट बटन दबाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
यह फीचर फिलहाल हिंदी, अंग्रेजी, स्पैनिश, रशियन, पुर्तगाली और अरबी जैसी भाषाओं के लिए उपलब्ध है.जहां एंड्रॉयड यूजर्स को चुनिंदा भाषाओं में ट्रांसलेशन मिल रहा है, वहीं iPhone यूजर्स को 19 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेशन का सपोर्ट दिया गया है. इससे Apple डिवाइस यूज़र्स को और भी ज्यादा भाषाओं में अपने मैसेज पढ़ने की सुविधा मिलेगी।
यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान
इस फीचर के साथ एक जरूरी बात साफ़ की है ट्रांसलेशन सिर्फ डिवाइस पर ही होता है, यानी ये प्रोसेस लोकल होता है. इसका मतलब है कि WhatsApp न तो आपके मैसेज पढ़ता है और न ही उन्हें कहीं स्टोर करता है।
WhatsApp ने इस ट्रांसलेशन फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. कंपनी का कहना है कि भविष्य में और भी भाषाओं को इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा, जिससे यूजर्स को और ज्यादा सहूलियत मिलेगी।