उत्तराखंड
Trending

Uttarakhand : राज्य ओलंपिक खेलों का समापन, खेलों का स्वर्ण युग है जारी

Closing Ceremony of 5th State Games held at Sports Stadium

देहरादून: शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पांचवें राज्य खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक रावत ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश में खेलों का स्वर्ण युग चल रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। समापन समारोह में बालकों में सर्वाधिक पांच स्वर्ण पदक जीतने वाले हरिद्वार के पार्क को इलेक्ट्रिक बाइक प्रदान की गई, जबकि बालिका वर्ग में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली टिहरी की सोनिया को इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी सेवाओं में भी लाभ दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा उदीयमान खिलाड़ियों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। रावत ने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखने और अपने लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी, ताकि वे जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई दी और विजेता खिलाड़ियों तथा टीमों को मेडल प्रदान किए।

समारोह में दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा और ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र शर्मा सहित अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी और कोषाध्यक्ष महेश जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। महासचिव डीके सिंह ने बताया कि इस बार कुल 33 खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग छह हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों में देहरादून ने 74 स्वर्ण पदकों के साथ पहले स्थान पर जबकि ऊधमसिंह नगर ने 52 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। नैनीताल ने तीसरा स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी एकमात्र जिला था, जिसके खाते में स्वर्ण पदक नहीं आया।

राज्य खेलों में रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, हरिद्वार और देहरादून में 20 से 27 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। पदक तालिका में देहरादून ने 74 स्वर्ण, 46 रजत और 58 कांस्य पदक जीते, जबकि ऊधमसिंह नगर ने बालक वर्ग में 31 स्वर्ण और बालिका वर्ग में 21 स्वर्ण पदक जीते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button