WhatsApp में जल्द आएगा ये नया फीचर! बिना नंबर शेयर किए किसी से भी कर पाएंगे चैट
You will be able to chat with anyone without sharing your number.

WhatsApp में जल्द आएगा ये नया फीचर! बिना नंबर शेयर किए किसी से भी कर पाएंगे चैट :- WhatsApp Update- व्हाट्सअप अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही ऐप में ऐसा फीचर आने वाला है जिससे बिना मोबाइल नंबर शेयर किए चैटिंग करना संभव हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp Android के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.25.22.9 में Username बेस्ड सिस्टम का परीक्षण कर रहा है। अब हर यूजर को एक यूनिक यूजरनेम मिलेगा, जिसके जरिए कोई भी सीधे चैट शुरू कर सकेगा। इसका मतलब है, नंबर शेयर किए बिना सुरक्षित बातचीत।
इसके साथ एक Username Key System भी लाने वाला है। अगर कोई यूजर यह Key एक्टिव करता है, तो सिर्फ यूजरनेम जानने से कोई उसे मैसेज नहीं भेज पाएगा, जब तक उसके पास मैचिंग Key न हो। यह फीचर ऐप में प्राइवेसी और सिक्योरिटी का नया स्तर जोड़ेगा।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
यूजर्स को अपना पसंदीदा Username पहले से रिजर्व करने की सुविधा भी मिल सकती है। इससे लोकप्रिय नामों के छिनने की चिंता खत्म होगी और हर यूजर अपनी डिजिटल पहचान सुरक्षित रख सकेगा।यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग स्टेज में है। परीक्षण पूरा होने के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम WhatsApp को और सुरक्षित, निजी और आधुनिक चैटिंग प्लेटफॉर्म बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।