
लक्सर-रुड़की के बीच अब नहीं लगेगा जाम, जल्द शुरू होगा फ्लाईओवर निर्माण कार्य : उत्तराखंड में लक्सर-रुड़की के बीच अब मिनटों में तय होगा सफर, बहादरपुर में आरओबी निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में लक्सर और रुड़की के बीच यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब इस मार्ग पर वाहनों को लंबी कतारों और रेलवे फाटकों पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है, जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी अब मिनटों में तय की जा सकेगी।
बहादरपुर रेलवे फाटक पर बनेगा नया ओवरब्रिज
लक्सर-रुड़की मार्ग पर तीन रेलवे क्रॉसिंग हैं, जिनमें से डोसनी फाटक पर आरओबी का निर्माण पहले ही हो चुका है। अब बहादरपुर और ढंढेरा रेलवे फाटकों पर आरओबी बनाने की योजना है। इनमें से बहादरपुर फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) द्वारा तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) शासन को भेज दी गई है और रेलवे पहले ही अपनी अनुमति प्रदान कर चुका है।
आरओबी बनने के बाद यह मार्ग लक्सर और रुड़की के बीच यात्रा के समय को काफी हद तक कम कर देगा। अभी यह दूरी 30 से 40 मिनट में तय होती है, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग बंद होने या जाम लगने की स्थिति में यात्रियों को डेढ़ घंटे तक का समय लग सकता है। आरओबी के बन जाने के बाद यही दूरी केवल 15 से 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
यात्रियों और श्रद्धालुओं को राहत
लक्सर-रुड़की मार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। यह मार्ग हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं, कांवड़ यात्रियों और कुंभ या अर्धकुंभ मेलों के दौरान विशेष महत्व रखता है। जब हरिद्वार की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाता है तो यह मार्ग भारी दबाव झेलता है। ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन जाता है। आरओबी के निर्माण से यह समस्या दूर हो जाएगी और आवागमन सुगम हो जाएगा।
आरओबी का डिजाइन और विशेषताएं
प्रस्तावित ओवरब्रिज की लंबाई 800 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर होगी। इसके दोनों ओर करीब 500 मीटर लंबी एप्रोच रोड बनाई जाएगी, जिससे वाहन बिना किसी रुकावट के पुल तक पहुंच सकें। रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाले हिस्से की लंबाई 37 मीटर होगी। पैदल यात्रियों के लिए पुल के एक ओर फुटपाथ और सीढ़ियां बनाई जाएंगी ताकि आमजन को भी सुविधा मिल सके।
स्वीकृति के बाद शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
आरओबी के निर्माण के लिए कुल अनुमानित लागत लगभग 44 करोड़ रुपये है। लोनिवि द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव रेलवे की सहमति मिलने के बाद अब शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जैसे ही शासन की मंजूरी प्राप्त होगी, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
बहादरपुर और आसपास के इलाकों के स्थानीय नागरिकों, किसानों, व्यापारियों और रोजाना लक्सर-रुड़की मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों में इस खबर से खुशी और उत्साह है। लंबे समय से इस मार्ग पर जाम और इंतजार झेल रहे लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है।