तबाही का जायजा लेने जा रहे विधायक का गनर पानी के बहाव में बहा
During this time, the SDRF personnel were helping the MLA cross the rain drain with the help of a rope.

तबाही का जायजा लेने जा रहे विधायक का गनर पानी के बहाव में बहा :- बारिश से बिगड़े हालातो के बीच उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कपकोट विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश गढ़िया अपने क्षेत्र में जाने के लिए रस्सियों के सहारे एक उफनते बरसाती नाले को पार कर रहे हैं।
इस दौरान SDRF के जवान जब रस्सी के सहारे विधायक को बरसाती नाला पार कर रहे थे इस दौरान उनका गनर पीछे से विधायक को संभालने के लिए आता है लेकिन पानी की रफ्तार के आगे गनर के कदम लड़खड़ा जाते हैं और वह पानी में बहने लगता है ।
गनर को बहता देख सभी लोग चिल्लाते हुए गनर को पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन गनर पानी के तेज बहाव में काफी दूर तक बह कर चला जाता है ।
हालांकि बमुश्किल एसडीआरएफ के जवान गनर को बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं…. बता दे कि उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कपकोट के तल्ला दानपुर के पास कन्याली कोट पैसारी गांव में भारी तबाही हुई है जहां के हालात जानने के लिए क्षेत्र के विधायक सुरेश गढ़िया अपने गनर के साथ जा रहे थ।