देहरादून में किरायेदार सत्यापन अभियान से हड़कंप, 102 मकान मालिकों पर कार्रवाई
A continuous campaign is being run by Doon Police for verification of outsiders and tenants in Dehradun district.

देहरादून में किरायेदार सत्यापन अभियान से हड़कंप, 102 मकान मालिकों पर कार्रवाई : देहरादून जनपद में बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन को लेकर दून पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 13 मई 2025 को नगर व देहात क्षेत्र में एक विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 750 से अधिक बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं मजदूरों का सत्यापन किया। सत्यापन प्रक्रिया के तहत पुलिस ने किरायेदारों के पहचान पत्र, स्थायी पते तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। पुलिस का यह कदम जनपद में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि कई मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत लापरवाहीपूर्ण कृत्य माना गया। इसी के चलते पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत 102 मकान मालिकों का चालान करते हुए उन पर कुल 10 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
कार्यवाही का विवरण:
कुल सत्यापन किए गए व्यक्ति: 750+
चालान किए गए मकान मालिक: 102
लागू धारा: धारा 83, पुलिस अधिनियम
लगाया गया कुल जुर्माना: ₹10,20,000
पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि वह सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और अपने किरायेदारों, नौकरों या किसी बाहरी व्यक्ति को आवास देने से पूर्व उनका सत्यापन अवश्य कराएं। यह न केवल कानून का पालन है, बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी अनिवार्य है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में भी कोई मकान मालिक बिना सत्यापन के किरायेदारों को आश्रय देता पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।