
देहरादून में शराब पीने वालों की खैर नहीं 15 दिन में 258 गिरफ्तार, पुलिस की बस बनी ‘थाना एक्सप्रेस : देहरादून जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान तेज़ी से जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में थाना रायपुर पुलिस ने विगत 15 दिनों में बड़ी संख्या में कार्रवाई की है।
पुलिस की बस सेवा बनी नशेड़ियों की सवारी
थाना रायपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 258 व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस की बस सेवा से थाने लाया गया। इन सभी पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल ₹1,03,500 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने सभी को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की कड़ी चेतावनी दी है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई
अभियान के तहत 87 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते समय पकड़ा गया। इन सभी के विरुद्ध एम.वी. एक्ट (Motor Vehicle Act) की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने 87 वाहनों को सीज कर दिया और सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित आरटीओ विभाग को भेजी है।
SSP के निर्देश पर चल रहा अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुड़दंग मचाने और गाड़ियों में बैठकर नशा करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी के अनुपालन में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
थाना रायपुर पुलिस की यह कार्यवाही न केवल शराबियों के लिए एक कड़ा संदेश है, बल्कि शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी है। दून पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, जिससे आमजन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके।