उत्तराखंड
दिन में चोरी… रात में वापसी! आखिर कौन था ये रहस्यमयी चोर?

स्कूटी चोर निकला ईमानदार
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोटाहल्दू चौराहे के पास विगत दिवस भरी दोपहरी में जब सब लोग आराम कर रहे थे तब एक अज्ञात चोर आया और घर के आगे से खड़ी स्कूटी को उठा ले गया जिसके बाद पीड़ित मोटाहल्दू निवासी मुकेश पाठक ने स्कूटी चोरी की सूचना डायल 112 में की और पुलिस ने भी अज्ञात चोर की ढूढ़ खोज शुरू कर दी लेकिन चोर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए आज प्रातः 3:09 पर स्कूटी को घर के आगे खड़ा कर गायब हो गया, ये सब घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
इस घटना से यह प्रतीत होता है, चोरो के हौसले तो बुलंद है, और पुलिस की काम करने की लचर व्यवस्था को खुला चैलेंज है लेकिन कुछ चोर अभी भी ईमानदार हैं।