सीएम धामी ने किया हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत
The increasing demand for mountain products prepared and packed and sold under the House of Himalayas brand was also described as a matter of pride.

सीएम धामी ने किया हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी अभियान की शुरुआत :- नैनीताल दौरे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भाजपा कार्यालय देहरादून पहुंचे और यहां उन्होंने प्रेस वार्ता की। सीएम धामी ने इस दौरान “घर-घर स्वदेशी – हर घर स्वदेशी” अभियान को लेकर बड़ी बात कही।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना केवल एक विकल्प नहीं बल्कि आज की आवश्यकता है। सीएम ने स्वदेशी वैक्सीन से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक का उल्लेख करते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत का सबसे मजबूत आधार स्वदेशी सोच है।
धामी ने उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि ये उत्पाद किसी भी बहुराष्ट्रीय कंपनी के सामान से बेहतर और गुणवत्तापूर्ण हैं।
उन्होंने हाउस ऑफ हिमालयास ब्रांड के तहत तैयार और पैक होकर बिकने वाले पहाड़ी उत्पादों की बढ़ती डिमांड को भी गर्व का विषय बताया।
चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि आने वाला समय स्वदेशी का होगा और उत्तराखंड इसमें पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा।