3 करोड़ का बंगला, मरीज़ से मोहब्बत और फिर पति की हत्या!
Uttarakhand police found an abandoned body in the forest of Kotdwar, Kotdwar police arrested lover Paritosh and wife Reena.

3 करोड़ का बंगला, मरीज़ से मोहब्बत और फिर पति की हत्या : इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी के बाद मुरादाबाद की रहने वाली रीना सिंधु ने अपने पति रविन्द्र कुमार की हत्त्या बिजनौर के रहने वाले अपने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर कर दी. इतना ही नहीं पति की हत्या के बाद उसकी लाश को कार में रखकर दो दिन तक उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. फिर कोटद्वार के जंगलों में सुनसान जगह देखकर शव को फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने लावारिश लाश मिलने के बाद शुरू की जांच के बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इस कहानी की शुरुआत तब से होती है जब उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार के जंगल में जब लावारिश लाश को पाया. फिर लाश की पहचान करने के लिए तफ्तीश शुरू की तो पति-पत्नी और वो की हैरान करने वाली कहानी सामने आई।
उत्तराखंड पुलिस को मिली कोटद्वार के जंगल में लावारिश लाश, कोटद्वार पुलिस ने प्रेमी पारितोष और पत्नी रीना को किया गिरफ्तार, मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र कुमार की मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के रामगंगा विहार कॉलोनी में एक पुराना मकान है. वो इस मकान को बेचना चाहते थे. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी रीना सिंधु इसके खिलाफ थी. ऐसे में उसने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर की पति की हत्या कर दी . इन दोनों ने रविंद्र कुमार की हत्त्या 31 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के नगीना में पारितोष के घर पर की थी।
पति को पिलाई शराब, फावड़े से ले ली जान
पहले पति को अपने प्रेमी के घर पर शराब पिलाई फिर हावड़ा से गले पर वार किया इसके बाद अपने पति के छाती पर फावड़े से वार करके उसे मौत के घाट हमेशा हमेशा के लिए उतार दिया. अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक शव को कार में डालकर सबसे पहले उत्तराखंड के रामनगर के जंगलों में फेंकने का प्लान तैयार किया, मगर रामनगर के जंगल में मौका न मिलने की वजह से कोटद्वार चली आई।
5 जून को कोटद्वार के जंगल से मिला था रविंद्र का शव
कोटद्वार में अपने प्रेमी परितोष की मदद से पत्नी ने अपने पति के शव को जंगलों में फेंक दिया . 5 जून को शव को बरामद किया गया पुलिस ने छानबीन करने के बाद रविंद्र कुमार की पहचान की. 17 जून को मृतक रविंद्र कुमार के भाई राजेश ने थाना कोटद्वार में तहरीर दी जिसमें इस बात का जिक्र किया कि उनके मृतक भाई रविंद्र कुमार का 2007 में अपनी पहली पत्नी आशा देवी के साथ अनबन हो गई जिससे वह हरिद्वार आ गए और हरिद्वार में उनकी मुलाकात रीना सिंधु से हुई 2010-11 में रीना सिंधु से उन्होंने दोबारा शादी कर ली।
फिजियोथैरेपिस्ट रीना को परितोष से हुई मोहब्बत
मृतक रविंद्र कुमार का उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बड़ा घर था, जिसको वह बेचना चाहते थे. मगर उनकी पत्नी रीना को यह बात नागवार गुजरी. रीना फिजियोथैरेपिस्ट का काम करती थी, जिसके केंद्र पर परितोष अक्सर आता था. रीना को परितोष से प्रेम हो गया और अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए रीना ने 10 लाख रुपए का ऑफर भी पारितोष को दिया था और कहा कि पति की हत्या कर दो जिस के बाद हम लोग साथ रहेंगे।
पत्नी रीना और उसका प्रेमी परितोष गिरफ्तार
पुलिस ने पत्नी रीना सिंधु और उसके प्रेमी परितोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मगर जिस तरह से योजना बना कर रीना सिंधु ने अपने पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की, उससे एक बार फिर सोनम रघुवंशी की वारदात ताजा हो गई है. साथ ही पति-पत्नी का रिश्ता एक बार फिर कलंकित हुआ है जिसने समाज को सोचने के लिए मजबूर किया है।