दून में रक्तदान शिविर, डीएम सविन बंसल ने की सराहना
He said that it is also the responsibility of the administration to ensure prompt resolution of the problems and difficulties of the agitators.

दून में रक्तदान शिविर, डीएम सविन बंसल ने की सराहना :- देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्थल पर आज जिलाधिकारी सविन बंसल ने आंदोलनकारी मंच द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया।
यह शिविर स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा जी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया इस मौके पर डीएम ने कहा कि समाज की प्रगति में ऐसे मंचों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राज्य आंदोलनकारी और उनके संगठन समय-समय पर बड़े जनहित के मुद्दे उठाते हैं, जो समाज को सही दिशा देने का काम करते हैं।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
उन्होंने कहा कि प्रशासन का भी यह दायित्व है कि आंदोलनकारियों की समस्याओं और कठिनाइयों का त्वरित निराकरण हो। रक्तदान शिविर को उन्होंने एक पुनीत कार्य बताया और कहा कि इससे आंदोलनकारी संघ ही नहीं बल्कि एडवोकेट लॉबी, कर्मचारी वर्ग और आमजन भी प्रेरित होंगे।
डीएम ने कहा कि जब ऐसे फोरम से समाजहित की अवधारणाएं निकलती हैं तो उनका दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने रक्तदान करने वाले आंदोलनकारियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं और अपील की कि इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हों।