SDO को धमकी: जंगल में कुछ हो गया तो हम ज़िम्मेदार नहीं!
SDO sahab! Be careful…there is less time left now…stay calm.

SDO को धमकी, जंगल में कुछ हो गया तो हम ज़िम्मेदार नहीं : उत्तराखंड में खनन माफिया की दबंगई और प्रशासन पर सीधा हमला अब चिंता का गंभीर विषय बनता जा रहा है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के रामनगर स्थित एसडीओ मनीष जोशी के आवास पर मंगलवार रात खनन माफिया ने पथराव कर दिया। यही नहीं, पत्थर के साथ एक धमकी भरा पत्र भी फेंका गया जिसमें साफ-साफ चेतावनी दी गई—“एसडीओ साहब! संभल जाओ…अब वक्त कम बचा है…चैन से रहो।”
इससे पहले दिन में जब एसडीओ अपनी टीम के साथ कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे, तो खनन माफिया ने खड़ंजा गेट पर उन्हें घेर लिया। मनीष जोशी और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की की गई और जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद खड़ंजा गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। रात करीब 10:30 बजे अज्ञात हमलावर एसडीओ के वन परिसर स्थित आवास में घुस गए। वहां खड़ी बोलेरो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और एक पत्र फेंका जिसमें लिखा था:
बुधवार को एसडीओ जसपुर संदीप गिरी के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाल अरुण सैनी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर यह उजागर कर दिया कि खनन माफिया कितने संगठित और खतरनाक होते जा रहे हैं। सरकारी अधिकारियों को खुलेआम धमकाया जाना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि राज्य प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी भी है।