2025 में अयोध्या दीपोत्सव में वर्चुअल भागीदारी का नया तरीका: दिव्य अयोध्या ऐप
This time the festival of lights in Ayodhya is going to be more special than before.

2025 में अयोध्या दीपोत्सव में वर्चुअल भागीदारी का नया तरीका: दिव्य अयोध्या ऐप :- अयोध्या में आयोजित होने जा रहे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए 15 अस्थायी अस्पताल स्थापित किये जाएंगे और पूरे मेला क्षेत्र में 10 प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी।अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार बानियान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देशों के तहत दीपोत्सव की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। यह दीपोत्सव का नौवां संस्करण होगा।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में पूरी सतर्कता बरती जाएगी। बानियान ने कहा, सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां, पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष, श्री राम जन्मभूमि परिसर, श्री हनुमानगढ़ी, श्री कनक भवन मंदिर परिसर, पक्का घाट, बंधा तिराहा (वीणा क्रॉसिंग), हनुमान गुफा (श्री राम कथा संग्रहालय), साकेत पेट्रोल पंप, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्री नागेश्वर नाथ मंदिर पर हर समय एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
बानियान ने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन तैयारी सुनिश्चित करने के लिए तीन प्रमुख अस्पतालों में 50 बिस्तर आरक्षित किये गये हैं। इनमें अयोध्या नगर स्थित स्वायत्त राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में 20 बिस्तर, अयोध्या जिला अस्पताल में 20 बिस्तर और अयोध्या के श्री राम अस्पताल में 10 बिस्तर शामिल हैं।
अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव पहले से भी ज्यादा खास होने वाला है। इस बार सरकार ने ऐसा तरीका निकाला है, जिससे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने में बैठे श्रद्धालु भगवान श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकेंगे।
मोबाइल ऐप लॉन्च
जी हां, अब आप घर बैठे ऑनलाइन दीप जला सकते हैं। इसके लिए “दिव्य अयोध्या” नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। दरअसल, पर्यटन विभाग द्वारा ‘एक दिया राम के नाम’ की शुरुआत की गई है, जो पूरी तरह से डिजिटल है। ऐसे में आप दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन दिया जला सकेंगे।
‘अयोध्या धाम’ में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में श्रद्धालु वर्चुअल दीया जला सकेंगे। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद ने दुनियाभर के श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है।
3 तरह के पैकेज
पर्यटन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऐप के जरिए श्रद्धालु वर्चुअल दीप जलाकर अयोध्या दीपोत्सव में अपनी भागीदारी दर्ज करवा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें तीन तरह के पैकेज रखे गए हैं, जिनमें श्रद्धालु अपनी सुविधा और भावनानुसार कोई भी पैकेज चुन सकते हैं।
राम ज्योति पैकेज, जिसकी कीमत 2100 रुपये है। इसमें रोली, सरयू जल (पीतल के लोटे में), अयोध्या की रज, रामदाना, मिश्री, रक्षा सूत्र, हनुमान गढ़ी के लड्डू और चरण पादुका (खड़ाऊ) जैसे पवित्र सामान शामिल हैं। संकल्प पूरा करने के बाद यह पूरा प्रसाद सीधे श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जाएगा।
दूसरा पैकेज सीता ज्योति है, जिसकी कीमत 1100 रुपये रखी गई है। यह पैकेज माता सीता को समर्पित है। इसमें रोली, सरयू जल, रामदाना, रक्षा सूत्र और हनुमान गढ़ी के लड्डू शामिल हैं। वहीं, तीसरा पैकेज लक्ष्मण ज्योति है, जिसकी कीमत 501 रुपये है। इसमें रोली, अयोध्या की रज, रामदाना, मिश्री और रक्षा सूत्र मिलेगा।