देवानंद को मिलती थी फिल्मों के नाम की प्रेरणा अखबारों की हेडलाइन से!
Late and legendary actor Dev Anand is also counted among the evergreen actors of Hindi films.

देवानंद को मिलती थी फिल्मों के नाम की प्रेरणा अखबारों की हेडलाइन से : हिंदी फिल्मों के सदाबहार अभिनेताओं में दिवंगत और दिग्गज एक्टर देवानंद की गिनती भी होती है. देव साहब बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकार रहे हैं. उनका अभिनय तो कमाल का था ही. वहीं वो बतौर फिल्ममेकर भी शानदार फिल्में बनाते थे. अदाकारी और निर्देशन इन दोनों में ही माहिर रहे देवानंद अपनी फिल्मों के नाम न्यूज पेपर की हेडलाइन से चुराया करते थे. इसके पीछे बेहद खास वजह हुआ करती थी।
देव साहब का जन्म 26 सितंबर 1923 को पाकिस्तान में हुआ था. उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी के जरिए लाखों फैंस के दिल धड़काए थे. लड़कियों के बीच भी उनकी गजब की लोकप्रियता थी. लेकिन 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके देवानंद जब अपने करियर में शिखर पर थे, तब वो खबरों की हेडलाइन से फिल्मों के नाम चुराया करते थे।
इस वजह से करते थे ऐसा
देव साहब के ऐसा करने के पीछे की वजह बेहद दिलचस्प और खास है. देवानंद ऐसा फिल्मों के प्रति फैंस के जुड़ाव के लिए करते थे. उनका मानना था कि न्यूज पेपर में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाता था उससे लोग जुड़ा हुआ महसूस करते थे और जब वो अपनी फिल्मों के लिए ऐसा करेंगे तो उनकी पिक्चर्स से भी फैंस का लगाव हो जाएगा. उनकी फिल्मों ने गजब की सफलता हासिल की. लेकिन कई फिल्में फ्लॉप भी हुईं. हालांकि तब भी देवानंद ने न्यूज पेपर से फिल्म के टाइटल लेना बंद नहीं किया।
1946 में हुआ था देव साहब का डेब्यू
देव साहब ने 23 साल की उम्र में बतौर लीड एक्टर हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर दी थी. उनकी पहली फिल्म 1946 में ‘हम एक हैं’ आई थी. हालांकि उन्हें बड़ी पहचान साल 1948 की फिल्म ‘जिद्दी’ ने दिलाई थी. देव साहब ने अपने करियर में 116 फिल्में की थीं.देव साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं. 6 दशक लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे देवानंद का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने 3 दिसंबर 2011 को यूके में दुनिया को अलविदा कह दिया था।