नेपाल में बड़ा डिजिटल स्ट्राइक, 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद
After which, Nepal's IT Minister held a meeting on Thursday. In which he decided to ban these 26 companies.

नेपाल में बड़ा डिजिटल स्ट्राइक, 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद :- नेपाल सरकार फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने जा रही है. ये फैसला नेपाल के IT मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया. नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आदेश दिया था कि वो 7 दिनों के भीतर नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर कराएं. गुरुवार को ये समय सीमा खत्म हो गई, लेकिन 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जिनमें मेटा, यूट्यूब, एक्स, रेडिट और लिंक्डन जैसी बड़ी कंपनियों ने कोई आवेदन नहीं दिया।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
नेपाल के IT मंत्री का फैसला
जिसके बाद गुरुवार को ही नेपाल के IT मंत्री ने एक बैठक की. जिसमें उन्होंने इन 26 कंपनियों को बैन करने का फैसला लिया है. मंत्रालय के मुताबिक, टिकटॉक, वाइबर, विटक, निंबज और पोपो लाइव जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है. इसलिए उन्हें सूचीबद्ध किया गया है. इसके अलावा टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी ने भी आवेदन किया है. जिन्हें सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है।
प्लेटफॉर्म्स को डी-एक्टिवेट करने को लिखा पत्र
नेपाल की सरकार ने नेपाल टेलीकॉम को एक पत्र लिखकर इन प्लेटफॉर्म्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए कहा है. इस फैसले के बाद नेपाल में फेसबुक, इंस्टा, व्हाट्सएप, यूट्यूब सहित कई अन्य साइटों पर जबरदस्त असर पड़ने की संभावना है.इस संबंध में अभी बैन की गई कंपनियों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल सिर्फ टिकटॉक, वाइबर, निंबज, विटक और पोपो लाइव ही नेपाल में कानूनी रूप से काम कर पायेंगे।