इतिहास के करीब – आम नागरिकों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन
President Draupadi Murmu and Governor Lt. Gen Gurmit Singh (Retd) graced the occasion
इतिहास के करीब – आम नागरिकों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में सार्वजनिक आवागमन के साथ ही कैफेटेरिया एवं स्मृति चिन्ह केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास भी किया और राष्ट्रपति निकेतन, तपोवन और राष्ट्रपति उद्यान की जैव विविधिता पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया।
राष्ट्रपति निकेतन और तपोवन परिसर में सार्वजनिक आवागमन शुरू होने से पर्यटन को नया आयाम मिलेगा. साथ ही यह पहल लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरणीय चेतना से जोड़ने में भी सहायक होगी।
आशियाना परिसर में बने अत्याधुनिक पार्क से देहरादून को हरा-भरा स्थान प्राप्त होगा. इससे पूरे शहर और आम लोगों को दीर्घकाल तक लाभ मिलेगा. आशियाना परिसर में 132 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक पार्क तैयार किया जा रहा है. राष्ट्रपति आशियाना परिसर के 132 एकड़ क्षेत्रफल में अत्याधुनिक पार्क, 19.5 एकड़ भूमि पर लोवर एस्टेट है।
इसके बाद राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ संवाद किया. इस अवसर पर छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी और लैब का भी अवलोकन किया. इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राज्यपाल (सेवानिवृत्त) और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और सीएम धामी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जीवन स्वयं में संघर्ष, सेवा और संकल्प की जीवंत मिसाल है. उनका वंचित वर्ग से विशेष लगाव, सादगीपूर्ण और तपस्वी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं और उत्तराखंड सरकार भी इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. हमारा प्रयास दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और गरिमामय जीवन जीने के लिए आवश्यक शिक्षा, सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराना है।