बड़ा ख़बर – सड़क पर उतरेंगे सीएम धामी
The Chief Minister said that strict action should be taken against those who play with the law and order in the state.

बड़ा ख़बर – सड़क पर उतरेंगे सीएम धामी :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राज्य की कानून-व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, सेवा पखवाड़ा और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता को सुगम, सुरक्षित और पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस बैठक में सीएम ने नई पहल करते हुए बड़ा फैसला किया है कि प्रदेश में विकास की ज़मीनी स्थिति को समझने के लिए वो खुद सड़क पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से दौरे करेंगे।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
सीमाओं पर गश्त बढ़ाएगी धामी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी से निगरानी सुनिश्चित करने, सीमाओं पर सघन चेकिंग और रात्रिकालीन पुलिस गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
बरसात के बाद सड़क सुधार पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। इसके लिए निविदा प्रक्रिया समय से पूरी कर ली जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पूरे प्रदेश में “सेवा पखवाड़ा” आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हर जिले में सेवा, जनजागरूकता और जनहित से जुड़े कार्यक्रम होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसे समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं विभिन्न जिलों का सड़क मार्ग से भ्रमण करेंगे और व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे।
रेत मिश्रित नमक की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने गंभीर रुख अपनाते हुए तत्काल नमूने की जांच कराने के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, प्रमुख सचिव, सचिव शैलेश बगोली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।