मसूरी में 24 से अधिक अतिक्रमण जमींदोज, अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
More than 24 temporary encroachments removed

मसूरी में 24 से अधिक अतिक्रमण जमींदोज, अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर : देहरादून जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी के कैंपटी फॉल क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए 24 से अधिक अस्थायी अतिक्रमण को हटा दिया। यह कार्रवाई एसडीएम-धनोल्टी मंजू राजपूत के नेतृत्व में टिहरी जिला प्रशासन, एनएच विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य पुलों और सड़कों के किनारे बने अवैध ढांचों को हटाना था, जो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।
एसडीएम मंजू राजपूत ने बताया कि इस अभियान में फिलहाल केवल अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए हैं। जिन लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाने की इच्छा जताई है, उन्हें कुछ समय दिया गया है। यदि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन मजबूती से अगली कार्रवाई करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जा रहा और सभी अवैध कब्जों के खिलाफ समान रूप से कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जताई और भेदभाव के आरोप लगाए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें खारिज कर दिया। मौके पर नायब तहसीलदार निशांत कांबोज, थानाध्यक्ष संजय मिश्रा और पटवारी यशपाल सिंह नेगी भी उपस्थित थे।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कैंपटी फॉल क्षेत्र में झरने के आस-पास बने अवैध ढांचों और अवैध पार्किंग वसूली पर भी जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनएच के ईई मनोज राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।