उत्तरजन टुडे का 9वां स्थापना दिवस , देहरादून में चमका पत्रकारिता, तकनीक और समाज सेवा का संगम
The grandeur of this ceremony was further enhanced by the presence of these honourable persons.

उत्तरजन टुडे का 9वां स्थापना दिवस, देहरादून में चमका पत्रकारिता, तकनीक और समाज सेवा का संगम : देहरादून में प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका उत्तरजन टुडे ने अपने 9वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया, जिसने सामाजिक, शैक्षिक, तकनीकी और जनसरोकारों से जुड़े विषयों पर ध्यान केंद्रित कर एक प्रभावशाली मंच प्रस्तुत किया। यह समारोह होटल पर्ल एवेन्यू, रिंग रोड में आयोजित हुआ, जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे हुई।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि बंसीधर तिवारी, डीजी सूचना एवं एमडीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. सुधा रानी पांडे, पूर्व कुलपति संस्कृति विश्वविद्यालय, और अन्य विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित रहे। इस समारोह की गरिमा इन सम्माननीय व्यक्तियों की उपस्थिति से और बढ़ गई।
मंथन: पहाड़ कैसे हो आबाद?’ विषय पर संगोष्ठी
समारोह का केंद्रबिंदु रही ‘मंथन’ संगोष्ठी, जिसमें उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के पलायन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीक से जुड़ी चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने पहाड़ों को आबाद करने के लिए स्थानीय संसाधनों के प्रभावी उपयोग, युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने, और तकनीक के बेहतर समावेशन जैसे समाधान प्रस्तुत किए।
डिजिटल क्षेत्र में आकाश शर्मा को मिला सम्मान
समारोह के दौरान आकाश शर्मा को डिजिटल एक्सपर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें AI और डेटा साइंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और उत्तराखंड में डिजिटल जागरूकता बढ़ाने के लिए दिया गया। उनके कार्य ने तकनीक को जनसेवा से जोड़ने की दिशा में नई मिसाल कायम की है।

AIDS जागरूकता का भी संदेश
कार्यक्रम में NACO और USACS की साझेदारी में AIDS हेल्पलाइन 1097 के प्रचार और जागरूकता अभियान को भी प्रमुखता दी गई। युवाओं को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।
9 साल बेमिसाल
उत्तरजन टुडे ने बीते 9 वर्षों में समाज, नीति और सरोकारों को केंद्र में रखकर पत्रकारिता की एक सशक्त पहचान बनाई है। इस अवसर पर संपादकीय टीम ने पाठकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।