उत्तराखंड में मोहब्बत की मार: बीवी ने पेशेंट को दिल दे बैठी!
This is a thing of the past or it is a saying only for the lucky ones that the wife stands by her husband in every difficulty.

उत्तराखंड में मोहब्बत की मार, बीवी ने पेशेंट को दिल दे बैठी : ये गए ज़माने की बात हो गयी है या खुशकिस्मत लोगों के लिए ही सह कहावत है की पति के साथ हर मुसीबत में उसके साथ उसकी पत्नी खड़ी रहती है. लेकिन अब बीवियां अपने पति के लिए मुसीबत बन रही हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां बेवफा बीवियों ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपना सुहाग उजाड़ दिया, सिर्फ और सिर्फ मोहब्बत के लिए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को फावड़े से काट डाला. बेवफा बीवी ने खूनी वारदात को 15 दिन पहले अंजाम दिया था, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
बता दें कि बीते 5 जून को कोटद्वार-दुगड्डा रोड पर एक युवक की लाश मिली थी. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जांच में युवक की पहचान दिल्ली के वसंत कुंज निवासी रविन्द्र कुमार के रूप में हुई. जिसके बाद मृतक के भाई ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच टीमों का गठन किया. इस दौरान पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक संदिग्ध कार दिखाई दी. कार की पहचान करने के बाद पुलिस ने रीना सिंधू और पारितोष कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
मरीज पर हार बैठी दिल
पूछताछ के दौरान रीना ने बताया कि मुरादाबाद में पति का बड़ा मकान है, जिसे वे बेचना चाहते थे और मैं इसके खिलाफ थी. उसी घर में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी. जहां मरीज बनकर आए पारितोष से पहली बार मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई और शारीरिक संबंध बन गए. इसके बाद रीना ने प्रेमी पारितोष के साथ मिलकर पति रविंद्र के कत्ल की खूनी प्लान बनाया।
आशिक के घर सुहाग की बलि
प्लान के तहत रीना ने पारितोष के घर नगीना रविंद्र को बुलाया. जहां रविंद्र को खूब शराब पिलाई गई. उसके बाद पारितोष ने फावड़े से गले और छाती पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद रविंद्र की कार में लाश को डालकर दुगड्डा क्षेत्र के पास सड़क से नीचे फेंक दिया. उसके बाद कार को नोएडा चौराहे में छोड़कर फरार हो गए थे. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।