
थाना- सेलाकुई, देहरादून : 21.08.2025
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस पहुँची बुजुर्गो के द्वार
थाना सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण- II ने कुशल क्षेम पूछकर जाना उनका हाल
सभी बुजुर्गों को किये फल वितरित, उपलब्ध कराई फर्स्ट एड ब़ॉक्स, दवाइयां तथा जरुरतमंदो को बांटे गये कम्बल
पुलिस से मिले स्नेह पर पुलिस जनो के सर पर हाथ रख बुजुर्गों ने दिया अपना आशीर्वाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में निवास कर रहे एकल सीनियर सिटीजन , असहाय, बुजुर्ग, जिनके परिवार जन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, को चिन्हित कर उनकी सहायता करने, उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गये है।
उक्त आदेश के क्रम में आज 21.08.2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण- II देहरादून द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीनियर सिटीजन,असहाय, बुजुर्गों की सहायता हेतु थाना सेलाकुई पुलिस टीम के साथ उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल, कुशल क्षेम की जानकारी ली गई। साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कि गई तथा उन्हे जरुरत के सामान के साथ फर्स्ट एड बॉक्स (बी0पी0 मशीन,थर्मामीटर, बैन्डेज आदि दवाईयां) उपलब्ध कराई गई । साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण- II द्वारा थाना क्षेत्र के गरीब असहाय लोगो की कुशल क्षेम पूछकर जरुरतमंदो को कम्बल वितरित किये गये ।
पुलिस से मिले अपनत्व व स्नेह पर बोले बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस ने परिजनों के पास होने का एहसास कराया, तथा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें जुग जुग जीने का आशीर्वाद दिया गया।
इस दौरान सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष सेलाकुई, थाना सेलाकुई का लैण्ड लाइन नं0, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गये । दून पुलिस के इस कार्य की सभी सीनियर सिटीजनों द्वारा प्रशंसा की गई।