3 यूनिवर्स की टक्कर! 16 फिल्में, 20 स्टार्स का भविष्य अधर में
At this time everyone is waiting for the films of their favorite actors.

3 यूनिवर्स की टक्कर! 16 फिल्में, 20 स्टार्स का भविष्य अधर में : इस वक्त हर कोई अपने-अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्मों के इंतजार में है. अगले कुछ साल फैन्स के लिए जबरदस्त भी साबित होंगे, क्योंकि इस वक्त कई बड़ी फिल्मों पर काम चल रहा है. लेकिन आज हम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उन तीन बड़े यूनिवर्स की बात करेंगे, जिन्होंने आपके फेवरेट एक्टर्स को एक अलग दुनिया में उतारा. कोई स्त्री बनी, तो कोई टाइगर-पठान, तो कई सिंघम. इन तीनों यूनिवर्स की आने वाली फिल्मों के बारे में जान लीजिए।
अगले कुछ साल सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद शानदार रहने वाले हैं. वजह है वो फिल्में, जिनमें से कुछ का बजट 1000 करोड़ तक बताया जा रहा है. तो कुछ में आपके पसंदीदा एक्टर्स दिखेंगे. शायद कुछ नए अवतार में, तो कुछ उसी अंदाज में जिससे उन्हें भर-भरकर प्यार मिला है. आज हम सिर्फ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उन तीन टॉप यूनिवर्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपनी अलग दुनिया बनाई. कोई आपके लिए टाइगर-पठान लाया, तो कोई स्त्री और सिंघम को. रोहित शेट्टी की COP UNIVERSE, आदित्य चोपड़ा की YRF SPY UNIVERSE और दिनेश विजन की MADDOCK HORROR COMEDY UNIVERSE. तीनों यूनिवर्स कई बड़ी फिल्में ला रहे हैं, जानिए कितने एक्टर्स पर दांव लगाया है।
इस वक्त दिनेश विजन का मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स सबसे ज्यादा चर्चा में है. वजह है वो कैलेंडर, जिसमें साल 2028 तक की फिल्मों का ऐलान कर दिया गया है. यूं तो YRF स्पाई और कॉप यूनिवर्स वालों को थोड़ा संभलने की जरूरत है. आइए जानते हैं तीनों यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों के बारे में. साथ ही 16 फिल्मों में कौन से 20 एक्टर्स दिखेंगे?
आदित्य चोपड़ा के YRF स्पाई यूनिवर्स में जिस फिल्म को लेकर सबसे तगड़ा बज है, वो War 2 है. फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने सामने होंगे. वहीं कियारा आडवाणी बतौर फीमेल लीड नजर आएंगी. इस फिल्म का अच्छा परफॉर्म करना आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद जरूरी है. यहां तक कि इसे यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है।
‘वॉर 2’ की रिलीज के बाद हर किसी की निगाहें इस यूनिवर्स की पहली फीमेल स्पाई फिल्म Alpha पर होगी. जिसे आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड कर रही हैं. यह फिल्म भी इसी साल क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी. जिसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर भी होंगे. हालांकि, दोनों फिल्मों के बाद बारी शाहरुख खान की Pathaan 2 और सलमान-शाहरुख की Tiger Vs Pathaan की है।
YRF स्पाई यूनिवर्स की अबतक 5 फिल्में आ चुकी हैं. ‘एक था टाइगर’ ने दुनियाभर से 320 करोड़ का कारोबार किया था. जिसका बजट महज 75 करोड़ था. वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ का बजट 210 करोड़ था, जिसने वर्ल्डवाइड 558 करोड़ छापे थे. इसके अलावा 150 करोड़ के बजट से बनी ‘वॉर’ ने दुनियाभर से 471 करोड़, ‘पठान’ ने 1055 करोड़ और ‘टाइगर 3’ ने 464 करोड़ रुपये कमाए थे।
कॉप यूनिवर्स मचाएगा धमाल
यूं तो रोहित शेट्टी ने प्लानिंग कर ली है कि वो किन फिल्मों के साथ वापसी करेंगे. पर फिलहाल इस पर अच्छा खासा वक्त लगने वाला है. यूं तो कॉप यूनिवर्स के लिए रोहित शेट्टी जो फिल्म लाने वाले हैं, उसमें कुछ स्टैंड अलोन फिल्में भी शामिल हैं. रोहित शेट्टी ने जिस चार फिल्मों को कंफर्म किया है, उसमें दीपिका पादुकोण की ‘शक्ति शेट्टी’, ‘सत्या’ यानी टाइगर श्रॉफ के किरदार के साथ भी फिल्म बनेगी।