नगर निगम के नाक के नीचे से पार्किंग में चल रही दुकाने
धरमपुर में D M TOWER नगर निगम के नियमो की धज्जियां उड़ता

देहरादून के धरमपुर में D M TOWER नगर निगम के नियमो की धज्जियां उड़ता नज़र आ रहा है। इस बिल्डिंग में पार्किंग की जगह पर दुकाने खोल रखी है। बढ़ती आबादी और गाड़ियों की वजह से पार्किंग की दिक्कते शहर में काफी देखने को मिलती है , लोगो के पास गाड़िया तो है लेकिन पार्किंग की जगह नहीं।
वही दूसरी ओर इस D M टावर 3 मंज़िला बुल्डिंग में पार्किंग तो है लेकिन गाड़ियों के लिए नहीं बल्कि दुकानों के लिए। इसपर एक लीज के लिए पैंपलेट लगा हुआ है ऊपर की मंजिले खाली है लेकिन जहा पार्किंग है वह दुकाने खोल रखी है। जो गाड़िया है वो लोगो ने बहार खड़ी कर रखी है बजाये पार्किंग के।
यहाँ पार्किंग की जगह पर दुकाने खोली गयी है। ये काफी चिंता जनक बात है क्युकी ये साफ़ साफ़ नियमो का उल्लघन है। ये बुल्डिंग बाजार के बीचो बीच है लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्यवाई नहीं हुयी है। अब सवाल सीधा नगर निगम की व्यवस्थाओ पर उठता है की उनकी नाक के नीचे से उनकी व्यवस्थाओ की धज्जियां उड़ाई जा रही है और नगर निगम सोया हुआ है।