Uttarakhand Traditional Attire : पहाड़ी परिधान में पौड़ी की DM का दिखा अलग अंदाज
Hill costume competition was organised at Baikuntha Chaturdashi fair in Srinagar.
Uttarakhand Traditional Attire : पहाड़ी परिधान में पौड़ी की DM का दिखा अलग अंदाज :- उत्तराखंड (Uttarakhand) के श्रीनगर गढ़वाल में बैकुंठ चतुर्दशी मेले (Baikuntha Chaturdashi fair in Srinagar, Garhwal) में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी की जिलाधिकारी (Pauri District Magistrate) ने पहाड़ी वेशभूषा (Pahari costume) परिधान में सबको आकर्षित किया। डीएम की इस पहल की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया। साथ ही सोशल मीडिया में भी ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
डीएम स्वाति एस भदौरिया ने पारंपरिक पहाड़ी परिधान पहनकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डीएम ने पारंपरिक उत्तराखंडी परिधान के साथ ही मांग टीका, गुलोबंद, कानों में झुमके और नथ पहना हुआ था। इस दौरान वे पहाड़ी कल्चर में रंगी नजर आईं।
श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले में पहाड़ी परिधान प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्थानीय संस्कृति, परंपरा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से “मि उत्तराखंडी छौं” (“Mi Uttarakhandi Choun”) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
इस दौरान डीएम स्वाति एस भदौरिया (DM Swati S.S. Shramik) भी पहाडी वेशभूषा में दिखीं। जिलाधिकारी के साथ ही मेयर, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार समेत सभी पार्षदों, स्थानीय महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों ने भी पारंपरिक वेशभूषा में उत्साहपूर्ण भाग लिया। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम के तहत “स्वाणि नौनी, स्वाणु नौनु, द्वि झणां” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधान और लोक-संस्कृति की सुंदर झलक प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने स्वयं भी पारंपरिक पहाड़ी परिधान पहनकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मेयर नगर निगम श्रीनगर आरती भंडारी ने कहा कि हमारी पारंपरिक वेशभूषा हमारी पहचान है और हमारी विरासत भी है।
इसे पहनना सिर्फ एक परिधान धारण करना नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व और अपनी जड़ों को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे लोकसंस्कृति और पारंपरिक पहनावे के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।