हमारी इंडस्ट्री शुरू से चोर रही है
Our industry has been a thief since the beginning

बॉलीवुड के मशहूर और दमदार एक्टर : नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘कोस्टाओ’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बड़ी सच्चाई पर खुलकर बात की। उन्होंने कंटेंट की कॉपीकल्चर को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की भारी कमी हो गई है।
नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही फॉर्मूला बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है। जब तक वह हिट होता है तब तक उसे घिसते रहते हैं और फिर छोड़ देते हैं। उन्होंने इसे ‘क्रिएटिवरप्सी’ कहा और कहा कि जैसे बैंक में दिवालियापन होता है वैसे ही यहां रचनात्मकता का दीवाला निकल चुका है।
नवाज ने यह भी कहा कि हमारी इंडस्ट्री शुरू से ही चोर रही है। हमने गाने से लेकर कहानियां तक सब कुछ चुराया है। कभी साउथ से चुराया तो कभी हॉलीवुड से, और कई बार उन कल्ट फिल्मों के सीन भी चुरा लिए जो हिट रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस चोरी को अब सामान्य बना दिया गया है जैसे कि इसमें कुछ गलत ही नहीं है।
उन्होंने इस स्थिति को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यही कारण है कि आज कई अच्छे डायरेक्टर्स और एक्टर्स इंडस्ट्री से किनारा कर रहे हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अच्छे काम करने वालों में से हैं, लेकिन सिस्टम से हताश होकर पीछे हटने लगे हैं।
फिल्म ‘कोस्टाओ’ की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन एक कस्टम ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं जो एक बड़े गोल्ड स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है। फिल्म का निर्देशन सेजल शाह ने किया है।