WhatsApp लाएगा नया फीचर, रिप्लाई करने के लिए मिलेगा रिमाइंडर
Has it ever happened to you that someone messaged you on WhatsApp and you forgot to reply to it?

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि किसी ने आपको वॉट्सऐप (WhatsApp) पर मैसेज किया और आप उसका रिप्लाई करना भूल गए? अक्सर हम सोचते हैं कि “थोड़ी देर में रिप्लाई कर देंगे,” लेकिन फिर वक्त निकल जाता है और हम भूल जाते हैं। इसके बाद हमें यही चिंता सताती है कि वो व्यक्ति हमारे बारे में क्या सोचेगा। लेकिन अब आपको इस चिंता से निपटने के लिए कुछ नया नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है, जो आपको रिप्लाई करना याद दिलाएगा।
भारत में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और अब वॉट्सऐप के इस नए फीचर से सभी को मदद मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो अक्सर महत्वपूर्ण संदेशों का जवाब देना भूल जाते हैं। यह नया फीचर आपके अनसीन मैसेज और अनसीन स्टेटस अपडेट्स के बारे में आपको जानकारी देगा। अब, इसके साथ-साथ आपको यह भी याद दिलाया जाएगा कि किसे रिप्लाई करना है। तो आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में।
एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर जारी हुआ नया फीचर
वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस “रिप्लाई रिमाइंडर” फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। यह फीचर वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.0.25.29 पर रिलीज हुआ है। इस वर्जन में अब जब भी आप कोई मैसेज या स्टेटस अपडेट्स भूल जाते हैं, तो आपको एक नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेगा, जो आपको रिप्लाई करने की याद दिलाएगा।
ये भी पढ़े : Organ Donor: ढाई दिन की बच्ची बनी सबसे कम उम्र की डोनर
कैसे काम करेगा नया फीचर?
यह फीचर वॉट्सऐप के इंटरनल एल्गोरिद्म पर आधारित है, जो इस बात पर नजर रखता है कि आप किसके साथ सबसे ज्यादा बातचीत करते हैं। यानी कि यह फीचर उन लोगों को प्राथमिकता देगा, जिनके साथ आपकी बातचीत सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा, यह फीचर हाल ही में संपर्क किए गए लोगों को भी महत्व देगा। यह सुनिश्चित करेगा कि आप किसी जरूरी व्यक्ति के मैसेज का जवाब न भूलें।
कब मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल, यह फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। यानी, यह सिर्फ एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स को ही मिल सकता है। टेस्टिंग के बाद इस फीचर को सामान्य यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, वॉट्सऐप ने अभी तक इस फीचर को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है, लेकिन बीटा टेस्टिंग से यह साफ हो गया है कि यह फीचर जल्द ही सबके लिए उपलब्ध हो सकता है।