WhatsApp वीडियो कॉल में बैकग्राउंड कैसे बदलें? यहां जानें फीचर
Recently, Meta has rolled out a brand new feature that can be used by both Android and iOS users.

WhatsApp वीडियो कॉल में बैकग्राउंड कैसे बदलें? यहां जानें फीचर :- व्हाट्सएप का इस्तेमाल भारत नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। मैसेजिंग एप के लिए इसे खूब पसंद किया जाता है। यही वजह है कि यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस देने के लिए Meta भी एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर लाता रहता है।
एक बार फिर मेटा ने AI का इस्तेमाल करते हुए नया फीचर पेश किया है। जहां वीडियो कॉल के दौरान यूजर अपना बैकग्राउंड बदल सकेंगे। उन्हें इसके लिए कई सारे ऑप्शन भी दिए जाएंगे।
क्लिक करें और देखें :- धारी देवी मंदिर पर फिर मंडरा रहा खतरा
हाल में Meta ने बिल्कुल नया फीचर रोल आउट किया है, जिसका इस्तेमाल Android और iOS दोनों के यूजर्स कर सकते हैं। अभी तक कंपनी ने इसे AI मॉडल के नाम का जिक्र नहीं किया है। जहां तक फीचर की बात करें तो इसे ढूंढने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। ये वीडियो कॉल बैकग्राउंड ब्लर के बगल में रखा जा सकता है, ताकि यूजर आसानी से फीचर इस्तेमाल कर सकें।
व्हाट्सएप वीडियो बैकग्राउंड फीचर कैसे इस्तेमाल करें ?
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी को वीडियो कॉल करनी होगी.
इसके बाद इंटरफेस के लेफ्ट साइड में Magic Wind Icon दिखाई देगा.
यहां पर क्लिक करने के बाद बॉटम में बैकग्राउंड चेंज के टेम्पलेट मिलेंगे.
इसे चुनते ही Create With AI फीचर पॉपअप करेगा.
आप पसंद के हिसाब से AI को बैकग्राउंड के बारे टेक्स्ट के जरिए बता सकते हैं.
इसके बाद AI दी गई कमांड के हिसाब से बैकग्राउंड चेंज कर देगा।