HarishRawat : Ankita Bhandari Murder Case मामले को लेकर दिल्ली राजघाट पर मौन रखेंगे पूर्व CM
Former Chief Minister and senior Congress leader Harish Rawat said that the kind of activity that is going on.
HarishRawat : Ankita Bhandari Murder Case मामले को लेकर दिल्ली राजघाट पर मौन रखेंगे पूर्व CM :- उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उत्तराखंड सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति दे दी है। वहीं ही इस मामले में स्वामी दर्शन भारती और पर्यावरण विद अनिल जोशी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं जिस पर विपक्ष भी कहीं सवाल खड़े कर रहा है।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह की गतिविधि चल रही है इसमें सत्ता का खेल दिखाई दे रहा है। इस मामले में शुरू से ही सरकार संदेह के घेरे में रही है चाहे एफआईआर में विलंब हो सबूत को मिटाना हो लेकिन अब जब जनता का दबाव पड़ा तो अब सीबीआई जांच की संस्तुति की है और उसमें भी निष्पक्षता तभी होगी जब सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होगी।
उन्होंने कहा कि सीबीआई अंकित के माता-पिता या उसके भाई की फिर पर होनी चाहिए थी क्योंकि अफेक्टेड पार्टी वही है अब अर्जी को आधार बता रहे हैं जबकि अर्जी और कंप्लेंट में फर्क होता है लेकिन सरकार उनको वो मौका ही नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि दो लोग इसमें पता नहीं कहां से प्रकट हो गए यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि इसको उत्तराखंड स्वीकार नहीं करेगा उसको लेकर हम लड़ाई लड़ते रहेंगे।



