स्मार्ट सिटी देहरादून का असली रंग दिखा रहे DM
DM Savin Bansal is also seen realizing the Chief Minister's resolve to give a new look to Smart City Dehradun.

स्मार्ट सिटी देहरादून का असली रंग दिखा रहे DM :- स्मार्ट सिटी देहरादून को नए रंग रूप में ढालने के मुख्यमंत्री के संकल्प को भी साकार करते दिखाई दे रहे हैं डीएम सविन बंसल । एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस समय देहरादून जिला प्रशासन में टीम डीएम का हर अफसर सरकार की कसौटी पर अव्वल साबित हो रहा है।
आपको याद दिला दें कि कई सालों से देहरादून जाम , पार्किंग , पब्लिक टॉयलेट्स और एक हरे भरे शहर का इंतज़ार कर रहा था जो अब धीरे धीरे आकार लेता दिखाई दे रहा है।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
सुनियोजित समर्पित विकास की नजीर पेश करते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयार 2 अतिरिक्त स्लिप रोड, राउंड अबाउट, कुठाल गेट, साईं मंदिर जंक्शन का पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण आज देहरादून की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है।
जगमगाने लगे कुठालगेट, साई मंदिर जंक्शन और प्रमुख चौराहे
जिला प्रशासन के नए प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री करेंगें जनमानस को समर्पित
उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में आज देहरादून के प्रशासनिक अमले का नेतृत्व कर रहे डीएम सविन बंसल का रुतबा अब नई ऊंचाइयों पर चढ़ता दिखाई दे रहा है।
उनके निर्देशन में जिला प्रशासन की टीम ने जिस तरह से आपदा की चुनौतियों में बेहतरीन तालमेल के साथ काम किया है वो अब एक इतिहास है लेकिन यातायात प्रबंधन के साथ ही देहरादून की सड़कों और चौराहों पर पहाड़ी संस्कृति और विरासत के दीदार कराने का जिला प्रशासन का नायाब प्रयास लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी लुभा रहा है।
शाम ढलते ही रंगीन लाइटों से जगमगाते ये चौराहे स्मार्ट शहर की चौक-चौराहे वीर लोक गाथा, संस्कृति एवं पौराणिक धरोहरों की तस्वीरें पेश कर रही है। प्रशासन द्वारा चौक चौराहों का चौड़ीकरण, अतिरिक्त स्लिप रोड, नए राउंड अबाउट का निर्माण और साईं मंदिर व कुठाल गेट जंक्शनों का पहाड़ी शैली में सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा इन कार्यों को जनमानस को विधिवत समर्पित किया जाएगा। इन चौराहों के निर्माण से जहां यातायात व्यवस्था सुगम बन रही है वही आने वाले पर्यटकों को राज्य की परंपरा,पहाड़ी शैली, महान विभूतियां और विरासत के एक साथ दर्शन हो रहे हैं।