SGRR University : SGRR में हुआ छात्र परिषद का शपथ ग्रहण
Student Council provides students with an opportunity to follow the ideals of leadership, discipline and service.
SGRR University : SGRR में हुआ छात्र परिषद का शपथ ग्रहण :- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के पथरीबाग स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि छात्र किसी भी संस्था की सबसे बड़ी शक्ति होते हैं।
छात्र परिषद छात्रों को नेतृत्व, अनुशासन और सेवा के आदर्शों का पालन करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने छात्र परिषद के सभी छात्रों का आह्वान किया कि वे समाज और विश्वविद्यालय दोनों की उन्नति के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करें।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रथपन के. पिल्लई ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नेतृत्व के इस मंच के माध्यम से छात्र न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की संस्कृति, अनुशासन और सहयोग के मूल्यों को भी आगे बढ़ाते हैं।
नई छात्र परिषद जिम्मेदारी, ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करे। कुलपति ने नवीन छात्र परिषद के पदाधिकारियों से कहा कि वे विश्वविद्यालय में एक समावेशी वातावरण का निर्माण करें, जहां हर छात्र स्वयं को परिषद से जुड़ा हुआ समझेे। हमेशा नैतिक और सही व्यवहार करें तथा विश्वविद्यालय में अच्छी और उपयोगी गतिविधियां आयोजित करें, साथ ही कैंपस को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण हितैषी बनाने में अपना योगदान दें। यही एक जिम्मेदार छात्र परिषद की पहचान है।
खाली पेट पपीता खाने के फायदे
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मालविका सती कांडपाल ने कहा कि छात्र परिषद को विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा, अनुशासन और सौहार्द को बनाए रखते हुए एक सकारात्मक, सुरक्षित और प्रेरणादायी वातावरण तैयार करना है। नेतृत्व का यह अवसर उनके भविष्य निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने नवीन छात्र परिषद को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा ने शपथ ग्रहण का संचालन किया। नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक, निष्पक्षता एवं समर्पण के साथ पालन करने का संकल्प लिया। नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों में आयुष भट्ट, डी.फार्मा, पंचम वर्ष ने अध्यक्ष पद व मनमीत कौर, बी.कॉम, तृतीय सेमेस्टर ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली।
इसके साथ ही प्रवीण कुमार सिंह, बी.ए. डिफेंस, पंचम सेमेस्टर ने महासचिव, अंकिता रावत, बीबीए, तृतीय सेमेस्टर ने संयुक्त सचिव, प्रणव कुमार झा, बीपीटी, फोर्थ ईयर ने सांस्कृतिक सचिव, अमरीश धिमान बी.ए. म्यूजिक, तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय सांस्कृतिक सचिव पद की शपथ ली। इसी क्रम में संजय सिंह बीएमएलटी, तृतीय सेमेस्टर ने खेल सचिव, सलोनी सेमवाल, बी.फार्मा, प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय खेल सचिव, संस्कृति गैरोला, बी.एससी बायोटेक्नोलॉजी, तृतीय सेमेस्टर ने इतिहासकार पद की शपथ ली।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा को माननीय कुलपति द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देने के साथ हुआ।
कार्यक्रम में आईक्यूएसी निदेशक प्रो. डाॅ सोनियां गंभीर, उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. अनुजा रोहिल्ला, प्रोक्टर प्रो. डाॅ गनाराजन, विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी एस. पी. जोशी सहित विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों समेत सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया।



