NCR Winter 2025 : दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक बढ़ी ठंड
Cold winds changed the mood in Delhi-NCR.
NCR Winter 2025 : दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक बढ़ी ठंड , गिरेगा तापमान, चलेगी सर्द हवा :- देशभर में मौसम अब सर्दी का रुख पकड़ चुका है. दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह और शाम की ठिठुरन अब महसूस होने लगी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को असली सर्दी का एहसास कराएंगी।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं ने बदला मिजाज
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज मौसम साफ रहने वाला है. सुबह के वक्त हल्की धुंध छाई रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ेगा, आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा. पूरे दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.मौसम विभाग का कहना है कि आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शाम होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में हल्की-फुल्की सर्दी की शुरुआत हो जाएगी।
यूपी-बिहार में सर्द हवाओं ने दी दस्तक
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम ने करवट ले ली है. सुबह-शाम अब हवा में ठंडक महसूस की जा रही है. कई इलाकों में कोहरे की हल्की परत भी दिखने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में यहां के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.यानी अब रजाई-कंबल का मौसम लौटने वाला है. अच्छी खबर यह है कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं हैं, जिससे त्योहारों और यात्राओं में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
पहाड़ों पर बर्फबारी की आहट
उधर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड अब अपने पूरे रंग में है. देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जगहों पर तापमान में और गिरावट आने की पूरी उम्मीद है।



