“सीएम धामी के फैसले पर भाजपा का आभार”
It is a matter of joy that he is the first Chief Minister of Uttarakhand in 25 years who himself went to the protest site and listened to the demands.

सीएम धामी के फैसले पर भाजपा का आभार :- प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पेपर लीक मामले को लेकर युवा सड़को पर प्रदर्शन कर रहे थे वहीं युवाओ के इस धरने प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद युवाओं के बीच गए और उनकी जायज मांगे मानी जिसका युवाओं ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तो वही भाजपा में भी खुशी की लहर है ।
25 वर्षो के उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री है जो खुद धरना स्थल जाकर मांगे सुनी यह हर्ष का विषय है इसको लेकर भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे सीएम धामी के निर्णय की सराहना की साथ ही सभी ने मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं की भावनाओं को समझते हुए धरना स्थल तक पहुंचकर उनकी मांग को स्वीकार किया।
जो उनकी संवेदनशीलता और दूरदर्शिता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में सीएम धामी ने 25,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देकर नई दिशा दी है और हमेशा युवाओं के सपनों को उड़ान देने का कार्य किया है।