बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो जल्द, सलमान खान की वापसी
Salman Khan's famous controversial reality show 'Bigg Boss 19' is once again in the headlines
सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है। फैंस लंबे समय से इस शो का इंतजार कर रहे हैं और अब शो से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि यह शो 3 अगस्त 2025 से कलर्स चैनल पर ऑन-एयर होगा, और इसके लिए मेकर्स ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
कब आएगा पहला प्रोमो?
‘बिग बॉस 19’ को लेकर सबसे बड़ा सवाल था कि इसका पहला प्रोमो कब रिलीज होगा? अब इस पर भी अपडेट मिल चुकी है। इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान 8 जुलाई से 12 जुलाई के बीच शो का पहला प्रोमो शूट करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई के अंत तक इस प्रोमो को रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी बनी चर्चा का विषय
मेकर्स ने कई चर्चित चेहरों से संपर्क किया है। जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें तनुश्री दत्ता, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, डेजी शाह, शरद मल्होत्रा, राज कुंद्रा, गौरव तनेजा (Flying Beast), मिस्टर फैजू, पारस कलनावत और शशांक व्याज जैसे सेलिब्रिटी शामिल हैं।
UAE का AI रोबोट हबूबू भी शो में?
एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस बार शो में UAE का AI रोबोट हबूबू एंट्री ले सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह बिग बॉस इतिहास की पहली AI कंटेस्टेंट होगी।
थीम और फॉर्मेट में बड़ा बदलाव
इस बार शो की थीम ‘रिवाइंड’ रखी गई है। इसके तहत पुराने लोकप्रिय कॉन्सेप्ट जैसे सीक्रेट रूम को दोबारा लाया जाएगा। साथ ही, इस बार फेयर इविक्शन को लेकर नया फॉर्मूला अपनाया जाएगा, जिसमें ऑडियंस को 100% अधिकार मिलेगा एलिमिनेशन का निर्णय लेने का। इस बदलाव से शो और भी इंटरैक्टिव और एंगेजिंग हो जाएगा।
शो की अवधि बढ़ाई गई
इस सीजन को और रोमांचक बनाने के लिए इसकी अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। अब यह शो करीब 3.5 से 4 महीने तक चलेगा, जिससे दर्शकों को ज्यादा ड्रामा, एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे।