माँ धारी देवी मंदिर में विमान हादसे के मृतकों के लिए शांति पाठ
: The victims of the tragic plane crash that happened in Ahmedabad a few days ago and the one that happened in Rudraprayag.

माँ धारी देवी मंदिर में विमान हादसे के मृतकों के लिए शांति पाठ : बीते दिनों अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के शिकार हुए लोगों और रुद्रप्रयाग में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में हताहत तीर्थयात्रियों की आत्मा की शांति के लिए देहरादून से श्रद्धालुओं का एक विशेष दल देवभूमि की रक्षक माता धारी देवी के मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान के लिए रवाना हुआ है। देहरादून की महिलाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े ये विशेष श्रद्धालु माँ धारी देवी का दर्शन कर वहां पर प्रदेश में किसी भी विपदा , आपदा और संकट के निवारण के लिए माता धारी देवी मंदिर में अनुष्ठान भी करेंगे।
श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि देश और प्रदेश के नागरिकों के सुख , शांति और समृद्धि के लिए उत्तराखंड की रक्षक माँ धारी देवी के दरबार में हाज़िरी लगाने के लिए श्रद्धालुओं के इस दल को पूरे विधि विधान के साथ रवाना किया हैं और प्रार्थना की है कि माता धारी देवी हमारे देश और प्रदेश के नागरिकों के जीवन और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करें और जो लोग अहमदाबाद विमान हादसे और रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर हादसे में हताहत हुए हैं उनकी आत्मा को शांति दें।
विमान हादसे के शिकार लोगों की आत्मा की शांति और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करत्ते हुए इस धार्मिक यात्रा में शामिल महिलाओं ने कहा कि असमय और दर्दनाक मृत्यु की इन घटनाओं से पूरा देश और प्रदेश ग़मगीन और विचलित है। पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में भी हवाई यात्रा एक प्रमुख साधन है और इसकी सुरक्षा के लिए अपनी इष्ट माँ धारी देवी से प्रार्थना करने जा रहे हैं कि फिर ऐसी घटना हमारे देश प्रदेश में न हो और अकारण किसी मासूम की जान न जाए। श्रद्धालुओं के इस दल में विशाल सिंह , ममता जोशी , प्रियंका भंडारी , मोहित रुहल्ला , प्रेम सिंह आदि शामिल हैं।