MussoorieTourism : देहरादून वाले ध्यान दें! मसूरी जाने वाली गाड़ियों की एंट्री बैन
Traffic plan for vehicles going to Mussoorie.
MussoorieTourism : देहरादून वाले ध्यान दें! मसूरी जाने वाली गाड़ियों की एंट्री बैन :- क्रिसमस, विंटर कार्निवाल, नववर्ष व शीतकालीन पर्यटन को देखते हुए यातायात पुलिस ने बाहरी प्रदेशों से देहरादून, मसूरी व ऋषिकेश आने और जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कई रूट डायवर्ट कर दिए हैं।वाहनों की समुचित पार्किंग के लिए कुछ अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं।
नववर्ष पर 30 दिसंबर से एक जनवरी 2026 तक दोपहर दो बजे से प्रातः पांच बजे तक शहर के आंतरिक तथा वाह्य मार्गों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे तथा निर्धारित स्थानों पर रोके जाएंगे।
वाहनों का दबाव होने के चलते यातायात पुलिस की ओर से दून में 18 बैरियर प्वाइंट व 18 डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं।वहीं दून में सात पार्किंग व मसूरी में 12 पार्किंग स्थल चिहि्नत किए गए हैं, ताकि शहर में घूमने के लिए आने वाले लोग निर्धारित पार्किंग स्थलों में अपने वाहन पार्क कर सकें l इसके अलावा दून व मसूरी में लगातार ड्रोन से निगरानी की जाएगी और नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जाएगा।
मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान
दिल्ली-रुड़की-सहारनपुर-मोहंड-आशारोड़ी–आइएसबीटी–शिमला बाइपास– सेंट ज्यूड्स चौक-बल्लुपुर चौक-गढ़ी कैंट तिराहा–अनारवाला तिराहा–जोहड़ी गांव–मसूरी रोड–कुठाल गेट से मसूरी।
दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान।
चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला-मोहकमपुर फ्लाइओवर-जोगीवाला से यू टर्न कैलाश अस्पताल-पुलिया नंबर06-रिंग रोड-लाडपुर तिराहा- सहस्त्रधारा क्रासिंग–आइटी पार्क–किरशाली चौक–साईं मंदिर तिराहा–मसूरी डायवर्जन–कुठालगेट व मसूरी।
मसूरी से दिल्ली-सहारनपुर-रुड़की-ऋषिकेश-हरिद्वार-विकासनगर जाने के लिए वापसी रुट।
मसूरी से कुठाल गेट–ओल्ड राजपुर रोड–राजपुर-साईं मन्दिर-कृशाली चौक-आइटी पार्क-तपोवन बाइपास रोड-नालापानी चौक–तपोवन गेट-लाडपुर तिराहा–06 नंबर पुलिया-जोगीवाला से ऋषिकेश-हरिद्वार-आइएसबीटी की ओर जा सकेंगे।
मसूरी में विंटर वीकेंड / विंटर कार्निवल / क्रिसमस / नव वर्ष यातायात / पार्किंग प्लान।
यूरिक एसिड में मूली खाने के बेमिसाल फायदे
मसूरी स्थित टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को मसूरी स्थित सिविल अस्पताल की ओर भेजा जाएगा l मसूरी स्थित लंढौर में रात्रि प्रवास करने वाले यात्रियों के वाहन एमडीडीए पार्किंग में पार्क किए जाएंगे तथा देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को मसूरी स्थित नगर पालिका कार्यालय से होते हुए मसूरी स्थित पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
मसूरी लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस मसूरी की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक (घोडा स्टेंड) मसूरी से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने–अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।


