रोमांटिक हनीमून पर खौफनाक मौत का रहस्य गहराया
The mystery of the disappearance of Indore couple is getting more complicated
इंदौर के कपल के गायब होने की गुत्थी उलझती ही जा रही है। ये कपल हनीमून के लिए मेघालय के नोंगरियाट गांव पहुंचा था। जिसके बाद अचानक से गायब हो गया। युवक राजा रघुवंशी का शव तो लंबी छानबीन के बाद मेघालय के सोहरा में वेइसाडोंग फॉल्स के पास गहरी खाई से बरामद किया गया, लेकिन उसकी पत्नी सोनम का कोई पता नहीं चल पा रहा है। राजा की हत्या हुई थी। घटनास्थल से दाओ (चाकू) और रेनकोट भी मिला था। ये कपल ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद से लापता हो गया था।
हालांकि जहां राजा का शव बरामद हुआ, वहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर ही किराए पर ली गई स्कूटी भी बरामद हो गई। अब लोकल पुलिस एनडीआरएफ के साथ मिलकर सोनम को ढूंढ़ने में जुटी है। वहीं राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम का सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। आइए अब जानते हैं कि डबल डेकर रूट ब्रिज क्या है, जिसे देखने मेघालय के नोंगरियाट गांव पहुंचा था इंदौर का ये कपल।राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने CBI जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस उस क्षेत्र के लोगों से सख्ती से पूछताछ नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि राजा और सोनम अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश थे और दोनों ही व्यवसायी थे। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि सोनम का सुराग देने वाले को उनके परिवार की ओर से पांच लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।
नोंगरियाट मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक स्थित गांव है। यह गांव प्राकृतिक सुंदरता और जीवित जड़ पुलों के लिए जाना जाता है। यहां स्थित डबल-डेकर सस्पेंशन ब्रिज जिंगकिएंग नोंगरियाट को देखने टूरिस्ट पहुंचते हैं। गांव में कई पुल हैं, जिन्हें पेड़ों की जड़ों से बनाया गया है। इन्हें यहां के स्थानीय नागरिकों ने जड़ों को जोड़कर तैयार किया है। यहां स्थित झरने इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। खास बात यह है कि इस गांव और खूबसूरत जगह को देखने के लिए 3 किलोमीटर से ज्यादा पैदल और 3500 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। ये जगह प्राकृतिक तालाब, झरने और प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है।
इस जगह को कई फिल्मों में भी दिखाया गया है। बीबीसी की ओर से ह्यूमन प्लैनेट श्रृंखला में इसे दिखाया गया है। वहीं जापान में असाही टीवी के लिए यहां शूट किया गया था। टूरिस्ट यहां कैंपिंग करते नजर आते हैं। मेघालय टूरिज्म की वेबसाइट के अनुसार, इसकी शिलांग से दूरी लगभग 65 किलोमीटर है। दो दिन, एक रात का किराया 2,800/- रुपये प्रति व्यक्ति है। मानसून के मौसम के दौरान यहां पड़ोसी गांव लाइटकिन्स्यू में शानदार झरना देखने को मिलता है। यह पड़ोसी गांव टिर्ना से भी जुड़ा है। जोकि भारत के सबसे ज्यादा बारिश वाले स्थान चेरापूंजी के पास है। यहां के पुल ग्रामीणों के लिए पानी को पार कर दूसरी तरफ पहुंचने का एकमात्र साधन हैं।
हनीमून मनाने गए राजा का शव 11 दिन बाद बरामद हुआ था। उसका एक ऑडियो भी सामने आया था। हाल ही में कपल का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। जिसमें वह शिलांग के किसी होटल में चेकइन कर रहे थे। इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई ने नया दावा किया है। उसने कहा कि सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को धमकी मिली है। कुछ स्थानीय लोगों ने कहा है कि तुमने मेघालय को बदनाम किया है, हम तुम्हें गायब कर देंगे।राजा रघुवंशी के भाई ने दावा किया कि सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी को धमकियां मिली हैं। उनका कहना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि तुम लोगों ने मेघालय को बदनाम कर दिया है, तुम्हें गायब कर देंगे और प्रशासन भी तुम्हें नहीं ढूंढ पाएगा।’ राजा रघुवंशी का शव जिस स्थान से मिला, वहां तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन सोनम का कोई पता नहीं चल सका। इससे अपहरण की आशंका और गहराती जा रही है।