रात में बीवी बदल लेती थी रूप, पति के साथ करती थी ऐसा, दास्तां सुन डर जाएंगे आप
Such cases have come up before also.

रात में बीवी बदल लेती थी रूप, पति के साथ करती थी ऐसा, दास्तां सुन डर जाएंगे आप :- यूपी के सीतापुर से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन आपको भी बीवी से डर लगने लगेगा. इस डर के चलते यहां के एक शख्स ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर खुद को बचाने की गुहार लगाई. शख्स ने पत्नी को लेकर ऐसा दावा किया है कि आप भी हैरान हो जाएंगे।
क्या है मामला?
यह मामला यूपी के सीतापुर का है जहां एक युवक अपनी परेशानी को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम में पहुंचा. वहां उसने अधिकारियों से एक ऐसी गुहार लगाई जो चर्चा का विषय बन गई. उसने अधिकारियों से मदद मांगते हुए कहा कि मैं बहुत परेशान हूं, साहब मुझे बचा लो… मेरी बीवी रात में नागिन बनकर मुझे जान से मारने की कोशिश करती है।
पत्नी पर लगाया आरोप
एक ओर ऐसी अजब-गजब शिकायत को लेकर लोग हैरान है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है क्या? वहीं दूसरी ओर पति की शिकायत सुनकर प्रभारी अधिकारी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है.शख्स ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और हर रात को नागिन बन उसे डसने की कोशिश करती है. शख्स की शादी थानगांव के लालपुर की नसीमुन से हुई है।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
शख्स ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद से ही रात में नागिन बनकर उसे काटने और जान से मारने की कोशिश करती है. ऐसा वो तब करती है जब पति सो रहा होता है, लेकिन उसके मंसूबों के पूरे होने से पहले ही पति की आंख खुल जाती है, जिससे पत्नी उसे मारने में नाकाम हो जाती है।
मामले को लेकर एसडीएम ने जांच की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.ये पहली बार नहीं है कि कोई ऐसा मामला सामने आया हो. इसके पहले मार्च में भी ऐसा ही एक मामला आया था, जो बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा का था. यहां के एक शख्स ने ठीक ऐसा ही दावा किया था कि उसकी पत्नी रात में नागिन में बदलकर उसे जान से मारने की कोशिश करने लगी थी।