रुद्रप्रयाग पुलिस की बड़ी सफलता
On the instructions of SP Rudraprayag, the interviewer was arrested.

रुद्रप्रयाग पुलिस की बड़ी सफलता :- जनपद रुद्रप्रयाग में होने वाली केदारनाथ धाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही साइबर ठग भी एक्टिव हो जाते हैं, वे यात्रियों के केदारनाथ धाम पहुंचने की ललक एवं उनके जानकारी के अभाव का सही ढंग से फायदा उठाते हुए ठगी के कारनामों को अंजाम देते हैं।
वहीं एसपी रुद्रप्रयाग की दिशा निर्देश पर इंटरव्यूकि गिरफ्तार कर लिया है, बतौर एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि को ही एक शिकायत मिली थी कि हैलीकॉप्टर टिकट दिलाये जाने हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी हुई है।
तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
इस ठगी के शिकायतकर्ता गुजरात निवासी व्यक्ति थे। साइबर ठगी होने पर सम्बन्धितों द्वारा अलग-अलग खातों में घुमाकर मिलने वाली धनराशि को इससे सम्बन्धित मास्टरमाइन्ड द्वारा निकासी की जाती है, इस सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी और चौकी फाटा पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, लगभग दो महीने के अन्दर इस केस में ट्रेल यानि एक दूसरे के लिंक को खंगाला गया और इससे सम्बन्धित वास्तविक साइबर अपराधियों तक पुलिस पहुंची है।
चेकिंग के पश्चात इनसे 18 बैंक खाते, कुछ मोबाइल इत्यादि मिले हैं। इनके बैंक खातों के विवरण ज्ञात किया गया है। इनमें से 3 लोगों को मयूरगंज उड़ीसा से मास्टरमाइन्ड को नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
इस बार पुलिस के स्तर से प्रोएक्टिव पुलिसिंग करते हुए साइबर अपराधियों की ढूंढखोज कर उनके अकाउन्ट्स इत्यादि बन्द कराये गये और आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।