चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही
The SDRF team has reached Nandprayag and the NDRF team has left from Gochar.

चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही :- उत्तराखंड के चमोली ज़िले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने और भारी बारिश के चलते फ्लैश फ्लड ने जबरदस्त तबाही मचाई है. इस आपदा में लापता लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान कुन्तरी लगाफाली, सरपाणी और धुर्मा गांवों में हुआ है, जहां कई घर मलबे में दब गए और खेत-खलिहान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
बादल फटने से 6 घर तबाह
नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरी लगाफाली में बारिश के कारण आए मलबे से 6 घर पूरी तरह ढह गए हैं. वहीं धुर्मा गांव में भी बादल फटने की घटना सामने आई है जहां 5 मकानों को नुकसान पहुंचा है. मवेशियों के नुकसान की भी खबर है जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
राहत-बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है और एनडीआरएफ की टीम गोचर से रवाना हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि तीन 108 एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके।
सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
स्थानिय लोगों का क्या कहना है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय आई इस आपदा ने किसी को संभलने का मौका तक नहीं दिया. कई घर पूरी तरह मलबे में दब गए हैं और लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं।
प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है.फिलहाल नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है।
बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही स्थिति की पूरी जानकारी सामने आएगी. इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, मसूरी, ऋषिकेश समेत कई इलाकों में गरज-तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है।