‘सितारे ज़मीन पर’ की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Aamir Khan's film 'Sitare Zameen Par' has crossed the Rs 50 crore mark at the domestic box office.

‘सितारे ज़मीन पर’ की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड – बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। दूसरे दिन की तरह फिल्म ने तीसरे दिन भी अच्छी-खासी बढ़त बनाई। जानिए इस फिल्म ने तीसरे दिन और तीन दिन में नेट कितनी कमाई की…ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो ‘सितारे ज़मीन पर’ ने तीसरे दिन भी डबल डिजिट का सिलसिला जारी रखते हुए 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
पहले वीकेंड में कितना रहा ‘सितारे ज़मीन पर’ का कलेक्शन?
पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिन में आमिर खान स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार करते हुए 58.90 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है।अगर डे-वाइज कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) को 10.7 करोड़ रुपए, दूसरे दिन (शनिवार) 88.79 फीसदी ग्रोथ के साथ 20.2 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
3 दिन में ‘सितारे ज़मीन पर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?
आमिर खान की नई फिल्म ने पहले दो दिन में भारत में ग्रॉस 37 करोड़ और ओवरसीज में ग्रॉस 13 करोड़ कमाए थे। दो दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 78 करोड़ रुपए के पार हो गया है।’सितारे ज़मीन पर’ का बजट लगभग 80-90 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। भारत में इसकी नेट कमाई 58.90 करोड़ रुपए रुपए रही। यानी कि डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की यह फिल्म पहले तीन दिन में ही बजट की दो तिहाई रकम निकाल चुकी है।