'रेड 2' ने मंडे टेस्ट भी किया पास, अजय देवगन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तूफानी सफर
'Raid 2' also passed the Monday test, Ajay Devgan's film has a stormy journey at the box office

शानदार वीकेंड कलेक्शन के बाद ‘रेड 2’ का असली टेस्ट सोमवार को होना था : अब सोमवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. अजय देवगन की फिल्म ने ये मंडे टेस्ट सॉलिड कलेक्शन के साथ पास कर लिया है और मात्र 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त टोटल खड़ा कर दिया है.
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ लगातार थिएटर्स में जनता को इम्प्रेस कर रही है. पहले ही दिन से जबरदस्त शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और ‘छावा’ के बाद इस साल का दूसरा बेस्ट वीकेंड कलेक्शन लेकर आई.
शानदार वीकेंड कलेक्शन के बाद ‘रेड 2′ का असली टेस्ट सोमवार को होना था. अब सोमवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. अजय देवगन की फिल्म ने ये मंडे टेस्ट सॉलिड कलेक्शन के साथ पास कर लिया है और मात्र 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त टोटल खड़ा कर दिया है.
‘रेड 2’ का मंडे कलेक्शन
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले मंडे को लगभग 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. गुरुवार को रिलीज हुई ‘रेड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. संडे को इसका कलेक्शन बेहतरीन जंप के साथ 22.52 करोड़ रुपये था. मगर ‘रेड 2’ को जहां पहले दिन लेबर डे की छुट्टी का फायदा मिला था, वहीं शुक्रवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला प्रॉपर वर्किंग डे था.